Thursday, 11 August 2011

Abhi Nahin To kabhi nahi

“दर्द होता रहा छटपटाते रहे, आईने॒से सदा चोट खाते रहे, 
वो वतन बेचकर मुस्कुराते रहे हम वतन के लिए॒सिर कटाते रहे” 

Dear All,
Please take 1 day leave from your work on 16th August and come on streets with your family and friends to show support for Strict Jan-Lokpal Bill.

No politician, from any party, is going to enact strict law against corruption by themselves, because they profit from institutionalized corruption.

IT IS UPTO US, COMMON PUBLIC & TAX PAYERS TO RISE ON THIS HISTORICAL OPPORTUNITY!
FOR CORRUPTION FREE & DEVELOPED INDIA!!!
 280 लाख करोड़ का सवाल है ... 

> भारतीय गरीब है लेकिन भारत देश कभी गरीब नहीं रहा"* ये कहना है स्विस बैंक के डाइरेक्टर 
> का. स्विस बैंक के डाइरेक्टर ने यह भी कहा है कि भारत का लगभग 280 लाख करोड़ रुपये उनके 
> स्विस बैंक में जमा है. ये रकम इतनी है कि भारत का आने वाले 30 सालों का बजट बिना टैक्स 
> के बनाया जा सकता है. 

> या यूँ कहें कि 60 करोड़ रोजगार के अवसर दिए जा सकते है. या यूँ भी कह सकते है कि भारत 
> के किसी भी गाँव से दिल्ली तक 4 लेन रोड बनाया जा सकता है. 

> ऐसा भी कह सकते है कि 500 से ज्यादा सामाजिक प्रोजेक्ट पूर्ण किये जा सकते है. ये रकम 
> इतनी ज्यादा है कि अगर हर भारतीय को 2000 रुपये हर महीने भी दिए जाये तो 60 साल 
> तक ख़त्म ना हो. यानी भारत को किसी वर्ल्ड बैंक से लोन लेने कि कोई जरुरत नहीं है. जरा 
> सोचिये ... हमारे भ्रष्ट राजनेताओं और नोकरशाहों ने कैसे देश को 

> लूटा है और ये लूट का सिलसिला अभी तक 2011 तक जारी है. 

> इस सिलसिले को अब रोकना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है. अंग्रेजो ने हमारे भारत पर करीब 
> 200 सालो तक राज करके करीब 1 लाख करोड़ रुपये लूटा. 

> मगर आजादी के केवल 64 सालों में हमारे भ्रस्टाचार ने 280 लाख करोड़ लूटा है. एक तरफ 200 
> साल में 1 लाख करोड़ है और दूसरी तरफ केवल 64 सालों में 280 लाख करोड़ है. यानि हर साल 
> लगभग 4.37 लाख करोड़, या हर महीने करीब 36 हजार करोड़ भारतीय मुद्रा स्विस बैंक में 
> इन भ्रष्ट लोगों द्वारा जमा करवाई गई है. 

> भारत को किसी वर्ल्ड बैंक के लोन की कोई दरकार नहीं है. सोचो की कितना पैसा हमारे 
> भ्रष्ट राजनेताओं और उच्च अधिकारीयों ने ब्लाक करके रखा हुआ है. 

> हमे भ्रस्ट राजनेताओं और भ्रष्ट अधिकारीयों के खिलाफ जाने का पूर्ण अधिकार है.हाल ही में 
> हुवे घोटालों का आप सभी को पता ही है - CWG घोटाला, २ जी स्पेक्ट्रुम घोटाला , आदर्श 
> होउसिंग घोटाला ... और ना जाने कौन कौन से घोटाले अभी उजागर होने वाले है ........ 

> आप लोग जोक्स फॉरवर्ड करते ही हो. 
> इसे भी इतना फॉरवर्ड करो की पूरा भारत इसे पढ़े ... और एक आन्दोलन बन जाये


1 comment:

  1. Chck out this blog too

    http://kautilyaschhajed.blogspot.com/

    ReplyDelete